Bihar News: फिर गोलियों की आवाज से दहला पटना, घर के बाहर टहल रहे युवक को अपराधियों ने ठोका, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: - राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधियों ने घर के पास टहल रहे युवक को गोली मार दी है। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके का है।

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर हैं। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
युवक को मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके का है। जहां गुरुवार देर रात बाइक सवार अपराधियों ने घर के पास टहल रहे एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। पीड़ित युवक की पहचान शाहिल के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह रात का खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली लगते ही शाहिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक की हालात नाजुक
वहीं परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में शाहिल को तुरंत इलाज के लिए NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना पर पुलिस को दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पीड़ित के परिजनों से पूछताछ कर रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट