Amrit Bharat Express:बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस की डबल डोज! इस दिन से शुरु होगी नई ट्रेनें
Amrit Bharat Express:बिहार को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है।

Amrit Bharat Express: बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह किसी चुनावी तोहफे से कम नहीं, राज्य को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इन आधुनिक, तेज और सुविधाजनक ट्रेनों के संचालन को लेकर अंतिम दौर की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, लेकिन अंदरखाने की फाइलों में अभी भी कुछ पेंच फंसे हैं। रेलवे और आईआरसीटीसी की संयुक्त बैठकें लगातार चल रही हैं, रूट तय करने से लेकर खाने का स्वाद चखने तक की गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
असल संकट मुजफ्फरपुर के वाशिंग पिट को लेकर है, जो अभी तक पूरी तरह इलेक्ट्रिफाइड नहीं हो सका है। पुश-पुल तकनीक से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के लिए यह अनिवार्य है। पिट को मोडिफाई जरूर कर दिया गया है, लेकिन बिजली का तार जुड़ना बाकी है। यही वजह है कि ट्रेनों के परिचालन में देर हो रही है। सूत्रों के मुताबिक, वरीय अधिकारियों ने इसका वैकल्पिक मेंटेनेंस बरौनी या समस्तीपुर में कराने का प्रस्ताव भेजा है, जहां से केवल डेढ़ घंटे का ही सफर है।
हालांकि, रेलवे अब तक इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहा है। डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बस इतना कहा कि “जल्द ही वाशिंग पिट का इलेक्ट्रिफिकेशन शुरू होगा, और परिचालन की सारी बाधाएं समाप्त हो जाएंगी।”
पूर्व मध्य रेलवे को पहले ही मुजफ्फरपुर-हावड़ा और मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच दो अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव मिल चुका है। अभी राज्य में सिर्फ दो अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं—सहरसा-एलटीटी और दरभंगा-आयोध्या-आनंद विहार। लेकिन अब तीसरी और चौथी ट्रेन को लेकर भी पूरी स्क्रिप्ट तैयार है, बस अंतिम मंजूरी बाकी है।रेल मंडल के सूत्रों की मानें तो अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत तक नई ट्रेनों की घोषणा हो सकती है।