Political news - कांग्रेस ने जातीय गणना को लेकर नीतीश सरकार की मंशा पर उठाए सवाल, कहा – सिर्फ पॉलटिकल माइलेज के लिए कराया सर्वे
Political news - बिहार में हुए जातीय सर्वे को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि कि गणना जिस उद्देश्य से कराया गया, उसे भूला दिया गया है और इसका राजनीतिक फायदा उठाया गया है।

Ahmadabaad – बिहार में हुए जातीय गणना की मंशा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। पार्टी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने यह गणना समाज की भलाई के लिए नहीं, बल्कि अपने पॉलिटिकल माइलेज हासिल कराने के लिए कराई थी। यही कारण है सर्वे के दौरान हुए बैठक में जो निर्णय लिए गए, उसे लागू नहीं किया गया।
शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में जातिगणना हुई थी तो सभी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक हुई थी उसमें निर्णय लिया गया था कि निचले पायदान लोगों को दो लाख का प्रावधान किया जाएगा। हम लोगों ने विधानसभा में भी इसका सवाल उठाया लेकिन अभी तक लोगों को 2 लाख नहीं मिला
कृष्ण अल्लावारु का बयान – बिहार को नीचे ले गई डबल इंजन की सरकार
विकास के पैमाने पर बिहार सबसे नीचे 27वां स्थान पर मोदी और नीतीश ने मिलकर बिहार को लोगो को सबसे नीचे ले जाने का काम किया है। हमारी सरकार कुछ दिनों के लिए थी तो निर्णय लिया गया था लोगो को दो दो लाख छोटे लघु उद्योग शुरू करने के लिए दिया जाएगा जैसी ही नीतीश कुमार ने पलटी मारी यह सारी स्कीम भूल गए। नीतीश कुमार और मोदी की सरकार बिहार के लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया सवाल यह है कि बिहार की जनता को 27 वा स्थान चाहिए या बेहतर बिहार चाहिए।
बिहार सरकार की मंशा सही नहीं
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी का बयान बिहार सरकार ने जातिगत गणना तो करवाया लेकिन केवल पॉलीटिकल माइलेज लेने के लिए । बिहार सरकार कुछ करना चाहती थी तो वह 9वीं अनुसूची में जरूर शामिल करवा लेती। बिहार सरकार जातिगत गणना को लेकर लोगों को मूर्ख बना रही सरकार को जातिगत गणना को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए भारतीय समाज जाति में नहीं बटी होती तो, जाती गणना की बात नहीं आती कांग्रेस पार्टी बिहार में सरकार बनती है तो जाती गणना से मिलने वाल लाभ लोगों को दिया जाएगा जैसे तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है वहां कांग्रेस ने करके दिखाया है
ये कांग्रेस का कमिटमेंट है मोदी और उनके सहयोगी दल नहीं चाहते कि देश में जाती गणना हो। डबल इंजन की सरकार मिलकर भारत के दलित आदिवासी को मूर्ख बना रहे हैं।
बैठक में कांग्रेस बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, गुजरात के सांसद और गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी ,विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभय दुबे मौजूद थे