Patna News : पटना में नुसरत फतेह अली खान की याद में सूफी कव्वाली का हुआ आयोजन, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उठाया लुत्फ़
Patna News :पटना में नुसरत फ़तेह अली की याद में कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें रहमत ए नुसरत उत्तराखंड के सर्वजित टम्टा और उनकी कलाकारी को खूब शाबाशी मिली. पढ़िए आगे

PATNA : अजीमाबाद की धरती आज फिर सूफी कव्वाली से जगमगा उठी और हर तरफ ऐसी धूम मची कि लोगों के दिलों में ताज़गी आ गई। मौका था पीएलएफ और बांकीपुर क्लब द्वारा संयुक्त रूप से रविवार की संध्या बांकीपुर क्लब में आयोजित सूफी कव्वाली कार्यक्रम का। जिसमें रहमत ए नुसरत उत्तराखंड के सर्वजित टम्टा और उनकी कलाकारी को खूब शाबाशी मिली। सूफ़ी संगीत के मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सूफ़ी संगीत पर आभार व्यक्त किया और कहा कि पीएलएफ की यह पहल सराहनीय है। इस तरह का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा की पर्यटन विभाग ने बिहार में सूफ़ी सर्किट बनाया गया है। इस तरह के कार्यक्रम दशहरा के अवसर पर मुसल्ला पुर हाट में हुआ करता था। उसकी याद आज फिर से ताजा हो गई। उन्हें ने पी एल एफ को बधाई देते हुए कहा कि आज की शाम यादगारी बन गई है। कार्यक्रम का संचालन सोनम गिल ने सुंदरता पूर्वक किया।
स्वागत भाषण में पीएलएफ के सचिव खुर्शीद अहमद ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आयोजन का मकसद है कि सूफ़ी संगीत एक बार फिर से लोगों के दिल व दिमाग को ताज़ा कर दे। उन्होंने अपने संबोधन में सूफी परंपराओं के सांस्कृतिक और साहित्यिक महत्व पर विचार साझा किया। इस पंक्ति के साथ कि साहेब की रहमत, पहले दर्जे की है, जो शख्स को मिल जाए, तो सब कुछ है। मेरे साथ चलते हैं, सभी मेरे साथी , कोई पूछे तो बताना, क्या है ये रहमत क्या है ये दर्जा, क्या है ये साहेब की रहमत। उन्होंने महेश अग्रवाल सचिव बांकीपुर क्लब एवं संजय अग्रवाल ,डॉ नरेंद्र कुमार सिंह का बांकीपुर क्लब के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजन करने के लिए एवम पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही तीन पार्टनर दैनिक उर्दू क़ौमी तंजीम, बिग एफएम और न्यूज 4 नेशन और सभी प्रायोजक जिन की मदद से यह खूबसूरत कार्यक्रम सूफी कव्वाली संभव हुआ का शुक्रिया अदा किया। खुर्शीद अहमद ने कहा कि अल्लाह ने जो सलाहियत् दी है उसे समाज में बांटे समाज कबूल करेगा और खुश होगा।
सूफ़ी संगीत कार्यक्रम से पहले गणमान्य व्यक्तियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट करके उन्हें सम्मानित किया गया। संजय अग्रवाल ने अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों और कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। सूफियाना क़व्वाली को सफ़ल बनाने में फैजान अहमद,पंकज चौधरी, राकेश रंजन,ओबैदुर रहमान ,शिवजी चर्तुवेदी मौजूद थे और सभी सदस्य ने पूरे उत्साह से सहयोग किया। सम्मानित लोगों में डॉ रवि शंकर ,ऋषि चौधरी ,डॉ शरजील रशीद,रमन सिंघी ,नरेंद्र झा ,मुकेश अग्रवाल, प्रभाकर कुमार, शिज़ान निजामी, ने संगीत भरी शाम का लुत्फ उठाया।