बिहार बंद : राहुल गांधी पहुंचे पटना, एयरपोर्ट के पास रोड पर गाड़ी रोककर कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात, तेजस्वी संग करेंगे प्रदर्शन
बिहार बंद में प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंचे तो हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे जिनसे मिलने राहुल बीच सड़क पर अपनी गाड़ी से उतरे.

Bihar Band: विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना आए. राहुल गांधी का पटना हवाई अड्डे पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, वरिष्ठ नेता डॉ अखिलेश सिंह सहित कई नेताओं ने उनका अंग वस्त्र, गुलदस्ता आदि देकर स्वागत किया. बंद के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता आयकर गोलंबर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और कार्यालय का घेराव करेंगे। उनका कहना है कि मतदाता पुनरीक्षण की यह प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद करवाई जानी चाहिए, ताकि इसका कोई राजनीतिक दुरुपयोग न हो सके।
राजेश राम ने कहा कि "जब-जब देश पर संकट आया, राहुल गांधी सड़कों पर संघर्ष करते दिखे हैं। आज देश के लोकतंत्र पर संकट है — वोटबंदी की साजिश सामने है। हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं, और राहुल गांधी जी खुद इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने आ रहे हैं। ये सिर्फ एक आंदोलन नहीं, जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प है।"
राहुल गाँधी के पटना आगमन के पूर्व कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों को राहुल गाँधी की तस्वीरों वाले पोस्टरों से पाट दिया है। सेन्ट्रल पटना में इस बंद के कारण तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के प्रदर्शन से आम लोगों को डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलम्बर, बेली रोड, विधानसभा आदि जाने वाली सड़कों पर परेशनी हो सकती है. गठबंधन का तर्क है कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वे आम गरीब नागरिकों के पास नहीं हैं। इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटने का खतरा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है।
सचिवालय में ट्रेन रोककर प्रदर्शन
कांगेस सहित विपक्ष के सभी दलों की ओर से बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया है. पटना में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में कांग्रेस सहित विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि करोड़ों मतदाताओं के खिलाफ साजिश की गई है. वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर वोटरों का नाम मतदाता सूची से निकालने की साजिश की गई है. इस दौरान ट्रेन रोककर किये गए प्रदर्शन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
कटिहार में एनएच 31 जाम
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में चल रहे बिहार बंद का असर अब सीमांचल के संवेदनशील जिलों में भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। कटिहार में आज सुबह से ही महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुरसेला थाना क्षेत्र में एनएच-31 और स्टेट हाईवे-77, जो कि इलाके की प्रमुख सड़कें हैं, को प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह जाम कर दिया। इस चक्का जाम के कारण दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
गांधी सेतु जाम
तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओं ने बिहार के कई हिस्सों में मोर्चा संभाला। महुआ से राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन के नेतृत्व में गांधी सेतु और रामाशीष चौक जैसे उत्तर बिहार के अहम प्रवेशद्वारों पर चक्का जाम किया गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
NH-30 पर टायर जलाकर प्रदर्शन
दानापुर और मनेर में भी प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। NH-30 पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया, और ‘वोटबंदी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि हम हिन्दुस्तानी हैं, हम अपनी नागरिकता चाहते हैं। गरीबों का वोट काटकर उन्हें लोकतंत्र से बेदखल किया जा रहा है। बाढ़ में एनएच 31 को जामकर विरोध किया गया है.
बाढ़ में NH-31 जाम
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार में आज INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का प्रभाव राज्य के बाढ़ अनुमंडल में भी साफ़-साफ़ दिखाई दिया है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह ही जल गोविंद चौक पर उतरकर NH-31 को जाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में आवागमन ठप हो गया और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मजिस्ट्रेट तैनात
प्रशासन ने पटना में सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध किए हैं। शहर में 50 से अधिक मजिस्ट्रेट और 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। तनाव को देखते हुए हर संवेदनशील स्थान पर निगरानी बढ़ा दी गई है।