Bihar news - उत्कृष्ट कार्य के लिए एसआईएस परिवार ने अपने कर्मचारियों को किया सम्मानित

Bihar news - उत्कृष्ट कार्य के लिए एसआईएस परिवार ने अपने कर्

Patna - देश की अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी एस.आई.एस लिमिटेड के द्वारा आज प्रशासनिक कार्यालय, निशांत रिजेंसी, फ्रेजर रोड पटना में संस्थान में १० वर्ष एवं उससे अधिक समय से सेवा प्रदान करने वाले ऐसे छ: पदाधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया | जिसमे मुख्य रूप से राम प्रवेश प्रसाद (सेवा अवधि 35 वर्ष), शिशिर कुमार मिश्रा (सेवा अवधि 20 वर्ष), रेखा कुमारी सिन्हा (सेवा अवधि 20 वर्ष), सिल्विया रुंगटा (सेवा अवधि 15 वर्ष), सुबोध कुमार सिंह (सेवा अवधि 15वर्ष) एवं राजीव रंजन (सेवा अवधि 10 वर्ष) को कंपनी के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा (मानव संसाधन विकास विभाग) के द्वारा सर्टिफिकेट एवं संस्थान का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | 

उक्त अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की आज संस्थान के समुह संस्थापक अध्यक्ष रवीन्द्र किशोर सिन्हा जी की प्रेरणा और सोच का परिणाम है की आज एसआईएस एशिया महादेश की अग्रणी निजी सुरक्षा एजेंसी है, जिसमे उनके कर्मठ एवं ईमानदार कर्मचारियों और पदाधिकारियों की भूमिका अहम् है | उन्होंने कहा की  एस.आई.एस. समूह परिवार के सभी सहयोगियों को बधाई एवं शुभकामनायें भी दी |

इस अवसर पर विकाश रंजन (सहायक महाप्रबंधक), प्रमोद कुमार वर्मा (वरीय प्रबंधक), नीरज श्रीवास्तव (प्रबंधक), अतिकांक्षा (प्रबंधक), सतीश कुमार श्रीवास्तव (जनसंपर्क अधिकारी), मधुरेंद्र कुमार सिन्हा (सहायक प्रबंधक), प्रियंका हंडे एवं अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |