Bihar Politics: राजकुमार हैं तेजस्वी-राहुल, जदयू के बड़े नेता का जबरदस्त हमला, चिट पढ़कर भाषण देते हैं नवमी फेल
Bihar Politics: जदयू के बड़े नेता ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राजकुमार बताते हुए जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी चिट पढ़कर भाषण देते हैं नवमी फेल हैं...पढ़िए

Bihar Politics: JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने रविवार को दरभंगा जिले के बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया। सभा को संबोधित करते हुए वर्मा ने दोनों नेताओं को "राजकुमार" बताते हुए कहा कि ये लोग हमेशा सुख-सुविधा में पले हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति को 20 साल हो गए, लेकिन वे अब तक ठीक से बोल नहीं पाते।
नवमी फेल नहीं बनेंगे सीएम
वहीं तेजस्वी यादव थोड़े काम के बाद 16 घंटे आराम चाहते हैं। धूप में निकलते ही उन्हें पसीना आ जाता है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए वर्मा ने कहा कि वे सिर्फ इस वजह से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं क्योंकि उनके माता-पिता पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने तंज किया कि बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें एक इंजीनियर मुख्यमंत्री चाहिए या फिर नवमी फेल।
चिट पढ़कर देते हैं भाषण
जिस व्यक्ति को खुद यह नहीं पता कि बिहार को कहां ले जाना है, वह केवल लिखापढ़ी हुई चिट पढ़कर भाषण देता है। मनीष वर्मा ने आगे कहा कि तेजस्वी अपने ही परिवार को एकजुट नहीं रख पाए। उनका इशारा बड़े भाई तेज प्रताप यादव की ओर था। उन्होंने कहा कि जो अपना घर नहीं संभाल पाए, वह बिहार संभालने की बात करते हैं। बिहार को आगे बढ़ाने दीजिए, जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली।
सियासी सरगर्मी तेज
बता दें कि, चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सत्ता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पर हैं इस दौरान वो सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं। तेजस्वी सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगा रहा हैं। वहीं सत्ता पक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जबरदस्त पलटवार कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के नेताओं का दावा है कि प्रदेश में एक बार फिर सीएम नीतीश की सरकार बनेगी।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट