Bihar Politics: पुण्यतिथि पर लालू यादव के सामने बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके तो भड़के JDU MLC, कहा- लालूवाद विचारधारा है नाचो मंच हमारा है

Bihar Politics: लालू यादव बीते दिन राजद नेता के पिता के 11वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे। जहां बार-बालाओं को बुलाया गया था। लालू यादव के पहुंचने से पहले बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में JDU ने.

JDU MLC Neeraj lalu yadav
JDU MLC Neeraj kumar angry on lalu yadav- फोटो : social media

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव बीते दिन मोतिहारी पहुंचे। मोतिहारी के कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि पर सभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बार बालाओं को बुलाया गया था। बार बालाओं ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाए। वहीं लालू यादव ने भरे मंच से दावा किया कि इस बार बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी और कोई माई का लाल ऐसा होने से नहीं रोक सकता है। लालू यादव के इस बयान पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंच पर बार बालाओं के डांस को लेकर बड़ा हमला बोला है। 

 बार बालाओं के डांस का विरोध

जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि,  लालू जी कल्याणपुर के कोटवा प्रखंड के जमुनिया गांव पहुंचे। उनके आने के पूर्व विधायकों और पूर्व विधायकों की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं के द्वारा डांस कराया गया है। उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक अपसंस्कृति लालूवाद जो विचारधारा है उसका सक्षात उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव के नेता ने यह काम किया है, इस मामले में तेजस्वी यादव जुबान खोले बताएं कि गुनेहगार कौन है?  

यही लालूवाद विचारधारा है नाचो मंच हमारा है

इसके बाद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर नीरज कुमार ने लिखा कि, "यही लालूवाद विचारधारा है नाचो मंच हमारा है। लालू यादव जी के आगमन के पूर्व बारबालाओं का नृत्य ! विधानसभा कल्याणपुर, कोटवा प्रखंड, ग्राम जमुनिया में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में मंचासीन राजद के वरीय नेताओं की उपस्थिति में भीड़ जुटाने के लिए बारबालाओं के नृत्य का आयोजन"। 

Nsmch

बिहार की जनता तेजस्वी को नहीं बनाएगी CM 

वहीं लालू यादव के बयान कि कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता है को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि,"तेजस्वी यादव को राजनीतिक पितृदोष लगा हुआ है, वह उबर नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव नकल में भी अक्ल चाहिए ! मैंने कहा था- 'कौन माई का लाल नीतीश कुमार  जी को देशद्रोही कह देगा ?' आप कह रहे हैं- 'तेजस्वी को CM बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता ।' तो सुन लीजिए! बिहार का हर युवा 'माई का लाल' है, जो Land for Job घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव को CM बनने से रोकेगा "!