Bihar Politics : जदयू के प्रदेश सचिव साकेत सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से की मुलाकात, पुल बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

Bihar Politics : जदयू के प्रदेश सचिव साकेत सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंपकर गोविंदगंज सलेमपुर घाट पर पुल बनाने की मांग की.......पढ़िए आगे

Bihar Politics : जदयू के प्रदेश सचिव साकेत सिंह ने पार्टी के
संजय झा से मिले साकेत सिंह - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव एवं नरकटियागंज विधानसभा प्रभारी साकेत सिंह ने आज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक आवेदन सौंपा, जिसमें गोविंदगंज सलेमपुर घाट पर शीघ्र पुल/सेतु के निर्माण की मांग की गई।

ज्ञात हो कि गोविंदगंज सलेमपुर घाट पर पुल की अनुपस्थिति से स्थानीय जनता को वर्षों से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह पुल क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण आधार बनेगा। साकेत सिंह ने मांग रखी कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द इस पर अमल किया जाए। संजय झा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर इस दिशा में शीघ्र कोई ठोस कदम उठाएंगे।

सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की सरकार सदैव विकास, जनसुविधा और क्षेत्रीय संतुलन के लिए प्रतिबद्ध रही है, और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को शीघ्र स्वीकार कर जनता को राहत प्रदान करेंगे।

Nsmch
NIHER