LATEST NEWS

Bihar Politics : लालू-राबड़ी के भ्रष्टाचार पर जदयू ने चलाया राजद पर जोरदार तीर ! भड़कने और असंसदीय शब्दों के प्रयोग पर तेजस्वी को घेरा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से भी राजद और विशेषकर तेजस्वी यादव को निशाने पर लेने का सिलसिला जारी है.

 JDUs Arvind Nishad
JDUs Arvind Nishad- फोटो : news4nation

Bihar Politics : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य की दो पीढियों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाने पर जदयू ने जोरदार प्रतिकार किया है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने गुरुवार को इसे लेकर तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 'वर्ष 1997 से 2025 तक लालू राबड़ी कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं। ED CBI दफ्तर के बाहर RJD कार्यकर्ताओं को पिछले दो दशक से नारा लगाते हुए भड़के हुए देखा जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं की कार्यवाही से लालू परिवार कई बार आपा खो बैठा है। अधिकारियों के ख़िलाफ़ असंसदीय शब्दों का प्रयोग हुआ है।'


दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि "बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले  20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है"।


20 सालों तक सीएम ने नहीं किया कई कामइसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर साझा की है। जिसमें एक रिपोर्टर सीएम नीतीश से सवाल कर रहा है। जिसका जवाब सीएम नीतीश दे रहे हैं। तेजस्वी के अनुसार रिपोर्टर सीएम से सवाल कर रहा है कि "अरे सर !!! चुनाव आ रहा है, काम धाम तो कुछ किए नहीं 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे?


तेजस्वी का वार

जिसके जवाब में सीएम नीतीश कहते हैं कि, "काम धाम का कोई मतलब है, 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे, 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं"। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। बीते दिन भी तेजस्वी ने ट्विट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला था। तेजस्वी ने कहा था कि, सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। 20 सालों वाली खटारा सरकार। इसके साथ ही तेजस्वी ने एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें सीएम कुर्सी पर बैठे नीतीश कुमार सो रहे थे और जनता बेहाल दिख रही थी।


जदयू ने चलाया तीर

अब इसी को लेकर जदयू के अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव पर तीर चलाया है. उन्होंने विभिन्न मामलों में आरोपित उनके माता-पिता यानी रबड़ी देवी और लालू यादव से जुड़े मामलों को लेकर निशाना साधा है. 


Editor's Picks