Katihar Love Story:कटिहार कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आ आया है। रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदुर के निवासी लाडो कुमारी और कोढ़ा थाना क्षेत्र के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव निवासी संजीत कुमार चौहान का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रहा था। होली के अवसर पर संजीत अपनी प्रेमिका लाडो से मिलने के लिए उसके घर बिनोदुर पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया।
ग्रामीणों के समक्ष दोनों ने अपनी प्रेम कहानी को साझा करते हुए यह कहा कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। इस पर, ग्रामीणों ने दोनों परिवारों के सहमति से गांव के मंदिर में दोनों की शादी करवा दी।
कटिहार जिले के विनोदपुर पंचायत में एक अनोखी घटना घटी, जहां एक प्रेमी अपने प्रेमिका से होली के अवसर पर मिलने आया। संजीत कुमार चौहान और लाडो कुमारी की प्रेम कहानी पिछले एक साल से इंस्टाग्राम पर चल रही थी। दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर साझा किया था और रात-रात भर बातें करते थे। होली के मौके पर संजीत अपनी प्रेमिका लाडो को ‘हैप्पी होली‘ कहने उसके गांव पहुंचा।जब संजीत और लाडो को गांव में देखा गया, तो कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद, दोनों को ग्रामीणों के सामने अपनी प्रेम कहानी सुनानी पड़ी। उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। इस पर ग्रामीणों ने दोनों परिवारों की सहमति से उनकी शादी कराने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों ने तुरंत पंचायत बुलाई और लड़के के परिवार को भी बुलाया। पंचायत में यह तय हुआ कि लड़के के परिवार द्वारा दहेज की कोई मांग नहीं की जाएगी, और लड़की के परिवार द्वारा जो भी दिया जाएगा, वह स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद, गांव के सरस्वती मंदिर में रात में ही उनकी शादी कराई गई। इस दौरान कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानें खोली गईं ताकि दूल्हा-दुल्हन नए कपड़े पहन सकें।यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह