Bihar News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजधानी के पॉश इलाके में डीएसपी के घर सहित तीन किरायेदारों के फ्लैट में भीषण चोरी की वारदात से स्थानीय लोग सहम गए हैं। शातिर चोरों ने बंद घर का फायदा उठाकर लाखों रुपये के गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पालीगंज में पदस्थापित डीएसपी कुमार संजय के घर में चोरी
यह घटना पटना के राजीव नगर रोड नंबर 2 की है। जहां डीएसपी कुमार संजय सिंह के मकान के फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर को चोरों ने खंगाल डाला। डीएसपी और किरायेदारों के बंद फ्लैट से लगभग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और कीमती सामान चोरी होने की बात सामने आई है।
पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल
शनिवार देर रात हुई इस वारदात के बाद पटना पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुमार संजय पटना स्थित आवास के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट