PATNA COURT NEWS - महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी पर कसा शिकंजा, मालिक जवाहर लाल से पूछताछ के लिए ईडी को मिली चार दिन की रिमांड
PATNA COURT NEWS - करोड़ों रुपए के धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किए गए महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के खिलाफ ईडी का शिकंजा कस गया है। आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी की मांग पर जवाहर लाल को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

PATNA - करोड़ों रुपयों के अवैध धन शोधन मामले में महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक जवाहर लाल साह के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। आज ईडी की विशेष न्यायाधीश विपिन बिहारी राय के कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जवाहर लाल शाह को चार दिन के लिए ईडी को सौंपने का निर्देश दिया है।
इससे पहले आज सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत में आवेदन देकर आरोपितों से हिरासती पूछताछ के लिए सात दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने सात दिन के रिमांड को मंजूर नहीं किया और सिर्फ चार दिन के लिए रिमांड पर लेने की मंजूरी दी।
क्या है जवाहर लाल शाह पर आरोप
यह मामला वर्ष 2013 से 2019 के बीच का है। महुआ ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक जवाहरलाल साह ने निवेशकों को 4 साल और 5 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये का निवेश करवाया था।
बंद कर दी कंपनी
जब निवेशकों ने समय पूरा होने के बाद अपने रुपयों के लिए दबाव बनाना शुरू किया तब आरोपित कंपनी बंद कर फरार हो गया। इस मामले में मुजफ्फरपुर में एक मुकदमा किया गया जिसमें अवैध धन शोधन का मामला प्रकाश में आने पर ईडी मुकदमा कर जांच कर रही है।