Patna highcourt - बिहार में खराब हो चुकी कानून व्यवस्था को ले हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, गोपाल खेमका मर्डर सहित हाल के महीने में हुई बड़ी घटनाओं की जांच की मांग
Patna highcourt - बिहार में खराब हो चुकी कानून व्यवस्था को लेकर पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटकटाया गया है। मामले में बिहार में होनेवाले इन घटनाओं की जांच के लिए कमेटी की मांग की गई है।

Patna - बिहार की लगातार बिगड़ती विधि व्यवस्था को सुधारने व आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है।ये याचिका अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने दायर की है।
इस जनहित याचिका में उन्होंने बताया है कि बिहार,विशेषकर राजधानी पटना,में आये दिन हिंसा,लूट पाट, हत्याएं आदि हो रही है।पुलिस कार्रवाई उतनी प्रभावी नहीं दिख रही है, जिस कारण अपराधियों का हौसला लगातार बढ़ रहा है। अभी हाल में पटना के चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका की अपराधियों ने घात लगा कर हत्या कर दी।
उसी प्रकार लगातार विभिन्न क्षेत्रों में हिंसा,हत्या,लूट पाट हो रहा है।खगौल रोड में एक स्कूल के मालिक की हत्या कर दी गयी। सिवान में तीन लोगों को तलवार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पूर्णियाँ में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला दिया गया।बिहारशरीफ़ जिले में भी दो लोगों की हत्या कर दी गयी। मुज़फ्फरपुर में एक सरकारी इंजीनियर की हत्या कर दी गयी।
अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने अपनी याचिका में कहा कि ये तो मात्र उदाहरण है । ऐसी घटनाएं पूरे बिहार में पिछले कुछ महीनों से काफी बढ़ गयी है। याचिका में ये कहा गया कि पिछले कुछ महीनों की आपराधिक घटनायों की रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी जाये।साथ ही इस स्थिति की जाँच कराने की एक उच्च स्तरीय कमिटी गठित करने का अनुरोध किया गया है।
अधिवक्ता सेंगर ने ये मांग की है कि पुलिस और प्रशासन सख्ती से काम करें। अपराधियों की धरपकड़ व उन्हें सख्त सजा दिलाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाये जाये।बिहार की जनता को इन अपराधियों से निजात दिलाने के युद्ध स्तर पर कठोर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है।