Sharvani fair 2025 - श्रावणी मेला में आनेवाले कांवरियों के लिए एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का इन स्टेशनों पर मिला स्टॉपेज

Sharvani fair 2025 - श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव दिया है, जिससे कावंरियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

Sharvani fair 2025 - श्रावणी मेला में आनेवाले कांवरियों के ल
श्रावणी मेले के लिए 15 ट्रेनों को स्टेशनों पर ठहराव- फोटो : न्यूज4नेशन

Patna - श्रावणी मेला के दौरान दानापुर मंडल के मनकठा, खुसरुपुर, टेका बीघा, हरदास बीघा, मंझौली ग्राम हाल्ट, बुद्धदेवचक यादव नगर, मेकरा मेमरखाबाद हाल्ट, शुक्रदासग्राम हाल्ट स्टेशनों पर निम्नलिखित ट्रेनों का 11.07.2025 से 10.08.2025 तक अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है - 

  1. गाड़ी सं. 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19.59/20.01 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  2. गाड़ी सं. 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.08/08.10 बजे मनकठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  3. गाड़ी सं. 53231 तिलैया-दानापुर पैसेंजर 21.50/21.51 बजे टेका बीघा, 22.05/22.06 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट तथा 22.22/22.23 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  4. गाड़ी सं. 53232 दानापुर-तिलैया पैसेंजर 10.26/10.27 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर   10.42/10.43 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट तथा 10.58/10.59 बजे टेका बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  5. गाड़ी सं. 63209 देवघर-पटना मेमू 12.04/12.05 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  6. गाड़ी सं. 63212 पटना-झाझा मेमू 15.41/15.42 बजे मंझौली ग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  7. गाड़ी सं. 63205 किउल-पटना मेमू 04.29/04.30 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  8. गाड़ी सं. 63206 पटना-किउल मेमू 21.48/21.49 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  9. गाड़ी सं. 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 05.45/05.46 बजे बुद्धदेवचक यादव नगर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  10. गाड़ी सं. 53227 मोकामा-पटना पैसेंजर 15.53/15.54 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  11. गाड़ी सं. 53228 पटना-मोकामा पैसेंजर 07.03/07.04 बजे मेकरा ममरखाबाद हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  12. गाड़ी सं. 63207 झाझा-पटना मेमू 06.15/06.16 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
  13. गाड़ी सं. 63212 पटना-झाझा मेमू 19.17/19.18 बजे शुक्रदासग्राम हाल्ट पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  14.  गाड़ी सं. 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.21/17.23 बजे हरदास बीघा तथा 17.26/17.28 बजे खुसरुपुर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी । 
  15.  गाड़ी सं. 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 09.47/09.49 बजे खुसरुपुर तथा 09.52/09.54 बजे हरदास बीघा रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी।