Airport in Bihar: बिहार में हवाई यात्रा को नई उड़ान,पटना में होंगे दो एयरपोर्ट, बिहटा एयरपोर्ट का 2027 तक शुरू होगा संचालन

Airport in Bihar: पटना जल्द ही देश के उन सात जिलों में शामिल हो जाएगा, जहां दो एयरपोर्ट होंगे। वर्तमान में पटना में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, और अब बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है।

Airport in Bihar
पटना में होंगे दो एयरपोर्ट- फोटो : social Media

Airport in Bihar:  बिहार की राजधानी पटना जल्द ही देश के उन चुनिंदा शहरों की सूची में शामिल होने जा रही है, जहां दो पूर्ण कार्यात्मक एयरपोर्ट होंगे। वर्तमान में संचालित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद, अब बिहटा एयरपोर्ट से भी अगले दो वर्षों में व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही पटना देश का सातवां जिला बन जाएगा, जहां दो एयरपोर्ट से यात्री सेवाएं उपलब्ध होंगी।

तेजी से चल रहा है बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

बिहटा में भारतीय वायुसेना के एयरबेस को सिविल टर्मिनल के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।

सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और ढांचागत विकास का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

दो वर्ष के भीतर यहां से डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू हो जाएंगी, जिससे पटना के नागरिकों को बेहतर और अधिक विकल्प मिलेंगे।

Nsmch

इस प्रोजेक्ट पर करीब 260 करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

पटना एयरपोर्ट पर बढ़ते दबाव को कम करेगा बिहटा

जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर वर्तमान में सीमित रनवे और स्थान की वजह से विमानों की संख्या सीमित है।

पटना एयरपोर्ट से हर दिन औसतन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं।

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब यह एयरपोर्ट ओवरलोडेड हो चुका है।

ऐसे में बिहटा एयरपोर्ट का चालू होना बैकअप और विस्तार दोनों रूप में लाभकारी होगा।

देश में कहां-कहां हैं दो एयरपोर्ट वाले जिले?

पटना अब देश के उन चुनिंदा जिलों की सूची में शामिल होगा, जहां दो हवाई अड्डे होंगे। वर्तमान में ये जिले पहले से इस विशेषता से युक्त हैं-दिल्ली (IGI और Safdarjung),मुंबई (CSMIA और Navi Mumbai – निर्माणाधीन),हैदराबाद,गोवा (Dabolim और Mopa),केरल के कोझिकोड जिले में,अहमदाबाद (Sardar Vallabhbhai Patel Airport और Dholera – निर्माणाधीन)

यात्रियों को अधिक विकल्प और उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी।पटना एयरपोर्ट का लोड कम होगा, जिससे समयबद्ध संचालन में सुधार होगा।बिहटा के आसपास के जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने में मदद मिलेगी।राज्य में औद्योगिक और पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।

पटना में दो हवाई अड्डों की सुविधा न केवल राजधानी की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि पूरे बिहार की आर्थिक और सामाजिक संरचना को नई गति देगी। अगले दो साल में बिहटा से उड़ानों की शुरुआत पटना को भारत के स्मार्ट एविएशन हब में तब्दील कर सकती है।

Editor's Picks