JP Gangapath : जेपी गंगापथ पर नहीं लगेगा टोल, कोईलवर से मोकामा तक 142 किमी का सफर बिना टैक्स के कराएगी नीतीश सरकार, इन वाहनों का नहीं होगा परिचालन

JP Gangapath : पटना के लाइफ लाइन जेपी गंगापथ पर वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा. इससे पटना के पूर्वी और पश्चिमी छोर का पूरा 142 किलोमीटर का जेपी गंगापथ कोइलवर से मोकामा तक बिना टोल का हो गया है.

JP Gangapath
JP Gangapath- फोटो : news4nation

JP Gangapath : टोल टैक्स से परेशान बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. पटना का लाइफ लाइन माने जाने वाले जेपी गंगापथ पर अब टोल टैक्स नहीं देना होगा. इससे पटना के कोईलवर से मोकामा तक 142 किमी का सफर बिना किसी टोल टैक्स के पूरा होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में जेपी गंगापथ को कोइलवर से मोकामा तक विस्तार करने की घोषणा की थी. इसके लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है. वहीं अब एक नए फैसले के तहत जेपी गंगापथ को पूरी तरह से टोल टैक्स मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है. 


जेपी गंगापथ का दीघा से कोईलवर तक 36.65 किमी का निर्माण पर 6689.70 करोड़ रूपये से होना है. वहीं दीदारगंज से मोकामा के राजेंद्र सेतु तक 84.85 किमी लंबे पुराने एनएच-31 के चौड़ीकरण को जेपी गंगापथ के हिस्से के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए 1121.49 करोड़ की राशि खर्च होगी. वहीं मौजूदा जेपी गंगा पथ दीघा से लेकर दीदारगंज तक बनकर तैयार हो गया है. अगले महीने 20.5 किमी का पूरा जेपी गंगा पथ खुल जाएगा. लेकिन इस पर सफर के लिए टोल टैक्स नहीं देना होगा. 


टोल टैक्स मशीन हटाया गया

पटना के कोईलवर से मोकामा तक 142 किमी जेपी गंगापथ को सिटी रोड घोषित करने की सहमति बनी है. इसके बाद बीएसआरडीसीएल ने राजापुर पुल घाट के समीप जेपी गंगा पथ पर बने टोल टैक्स वसूले जाने वाली मशीन को हटा दिया है. हालांकि लेन को अभी भी बरकरार रखा है जिसका उपयोग बाद में ट्रैफिक नियन्त्रण और जांच के लिए होगा. हालांकि इसे भी हटाने की चर्चा है. वहीं जेपी गंगापथ पर भारी वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं होगी. 


बिहार सरकार चुकाएगी लोन

जेपी गंगापथ निर्माण के लिए ली गई लोन राशि को बिहार सरकार खुद चुकाएगी. पहले इसे टोल टैक्स के माध्यम से चुकाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अब इसे बिहार सरकार ने अपने स्तर से भुगतान करने का निर्णय लिया है. इससे जहां आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और वे बिना टोल टैक्स भुगतान के ही पटना कोईलवर से मोकामा तक 142 किमी लंबे जेपी गंगा पथ पर सफर कर सकेंगे. जेपी गंगापथ का सीधा संपर्क पटना के प्रमुख अस्पताल पीएमसीएच और एम्स से भी है. इससे उपचार कराने आने वालों को बिना ट्रैफिक जाम के इन अस्पतालों में पहुंचना आसान होगा.

Editor's Picks