Muzaffarpur Crime:अवैध खनन कारोबारियों से पुलिस की काली कमाई का हुआ भंडाफोड़, विभाग में मचा हड़कंप, जांच के आदेश

Muzaffarpur Crime: करजा थाने की पुलिस पर अवैध खनन कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप लगा है।..

MuzaffarpurPolice
पुलिस की काली कमाई का हुआ भंडाफोड़- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में खनन कारोबारी से अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, करजा थाने की पुलिस ने मिट्टी से लदे दो हाइवा ट्रक पकड़े थे। ट्रकों को छोड़ने के बदले में पैसों की मांग की गई, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे करजा थाने की पुलिस पर अवैध खनन कारोबारियों से अवैध वसूली का आरोप लगा।न्यूज4नेशन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ऑडियो वायरल होने के बाद, वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि वायरल ऑडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को जांच का आदेश दिया है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks