Bihar Vidhansabha : राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश के इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष, विधानसभा की कार्यवाही दूसरी बार हुई स्थगित

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला. नतीजा रहा कि सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे जब शुरू हुई तब विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के कारण स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही शाम 3.30 बजे तक स्थगित कर दी. इसके पहले सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष ने हंगामा किया जिस कारण सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा था.
दरअसल, बिहार की राजनीति में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर घमासान मच गया है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को अपने MLC सदस्यों के साथ विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में माफी मांगने की मांग की। साथ ही विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला। वहीं सदन में भी विपक्षी नेता जमकर बवाल कर रहे हैं। विपक्षी विधायक वेल में पहुंच कर हंगामा कर रहे थे। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया है।
उधर विधान परिषद में विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के दौरान "अमर्यादित व्यवहार" का आरोप लगाया और सरकार से जवाब की मांग की। राबड़ी देवी ने विधान परिषद् में जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद विधान परिषद् की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सदन में बड़ी मांग कर दी। राबड़ी देवी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री की दिमागी हालत खराब है तो कुर्सी छोड़ दें और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना दें। राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की और तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बना दें। विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही भी बाधित हुई, जिसके बाद सभापति ने सदन को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
क्या है राष्ट्रगान रुकवाने का मामला?
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम में सीएम के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान बजाया जाना था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू होने से पहले ही रुकवा दिया। सीएम ने मंच से इशारे में कहा, "पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, फिर शुरू कीजिएगा।" मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया। इसके बाद नीतीश कुमार स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए निकल गए।
लौटकर फिर बजा राष्ट्रगान, लेकिन सीएम अभिवादन में रहे व्यस्त
स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद सीएम वापस मंच पर लौटे और दोबारा राष्ट्रगान बजाया गया। इस दौरान भी नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने जब यह देखा तो सीएम को सावधान मुद्रा में खड़े होने का इशारा किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे नजरअंदाज करते हुए पत्रकारों की ओर देख प्रणाम करना जारी रखा।