Flood Relief - बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सांसद पप्पू यादव ने बढ़ाए कदम, दान कर दिया पांच महीने का वेतन
Flood Relief - सांसद पप्पू यादव ने आज देश के तीन राज्यों में आई बाढ़ को लेकर बड़ा कदम उठाया और सांसद के रुप में मिलनेवाले पांच महीने के वेतन को दान किया है।

Patna - पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने पांच माह का सांसद वेतन देश के अभूतपूर्व बाढ़ से प्रभावित राज्यों के पीड़ितों के नाम समर्पित करने की घोषणा की है। श्री यादव ने बताया कि वे अपने दो माह का वेतन हिमाचल प्रदेश, दो माह का वेतन पंजाब और एक माह का वेतन गुजरात के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा, “पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भयंकर बाढ़ से जान-माल का भारी नुक़सान हुआ है। गुजरात में भी हालात चिंताजनक हैं। अगर बाढ़ की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो मैं पूरे साल का वेतन समर्पित कर दूंगा। साथ ही, व्यक्तिगत रूप से भी राहत कार्यों में शामिल होकर पीड़ितों की सेवा करूंगा।”
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ खड़े होकर मदद करने का है। उन्होंने देश के सभी सक्षम नागरिकों से भी अपील की कि वे आगे आकर बाढ़ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करें।
बता दें कि पप्पू यादव उन राजनेताओं में शामिल रहे हैं. जो हर किसी परेशानी में लोगों की सहायता के लिए खुद को आगे रखते हैं। फिर चाहे बिहार में आई बाढ़ हो या कोरोना के दौरान लोगों के दवाएं और ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात हो। हर जगह पप्पू यादव ने उनकी सहायता की।