Bihar News: रमजान को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन, गांधी मैदान में कल सुबह 7 बजे होगी ईद की नमाज

Bihar News: पटना के गांधी मैदान में कल यानी 31 मार्च को सुबह 7 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरी कर ली है।

पटना प्रशासन
patna administration in action- फोटो : reporter

Bihar News: रमजान का पावन महीना अब खत्म होने वाला है। कल ईद के नमाज के साथ ही रामजान का समापन हो जाएगा। जिसके लिए पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा ईद नमाज अदायगी के लिए व्यवस्थाएं समुचित रूप से की गई है। सोमवार को सुबह साढ़े 7  बजे से ईद की नमाज शुरू होगी। गांधी मैदान में नमाज अदायगी के लिए आने वाले रोजेदार के लिए वाहनों की पार्किंग, यातायात प्रबंधन को लेकर भी कमिटी के मेंबर के साथ जिला प्रशासन की बैठक में पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। 

लॉ एंड आर्डर की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पटना जिले के चिन्हित नमाज स्थलों पर कुल 250 मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह,पटना एसएसपी अवकाश कुमार,सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत सहित संबंधित अधिकारियों ने पटना के गांधी मैदान में सोमवार को ईद की नमाज अदा करने वाले तैयारियों का पूरा जायजा लिया है।

NIHER

किसी आगंतुक को किसी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये त्यौहार आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। इसे खुशियों के साथ मनाएं वहीं जिलाधिकारी ने ईद पर्व को लेकर सभी को बधाई जिला प्रशासन की ओर से दी है।

Nsmch


पटना से अनिल की रिपोर्ट