Six Lane Elevated Corridor: पटना को मिलेगी जाम से मुक्ति ! न्यू बाईपास से इस इलाके तक बनेगा 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर

Six Lane Elevated Corridor: पटना के लोगों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी। न्यू बाईपास से इस इलाके तक 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पहले फोरलेन बनाने की योजना थी लेकिन....

six lane elevated corridor
six lane elevated corridor- फोटो : social media

Six Lane Elevated Corridor:  पटना के न्यू बाइपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड़ तक छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके निर्माण से बिहार के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 

13 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में बनेंगे रैंप

पुराने एनएच-30 के दोनों ओर सर्विस रोड के ऊपर तीन-तीन लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। 13 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में प्रमुख स्थानों पर चढ़ने और उतरने के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे, जिससे यातायात को सुगम बनाया जा सके।

पहले फोरलेन की थी योजना, अब बनेगा छह लेन

एनएचएआई ने पहले पुराने एनएच-30 के एक तरफ फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का डीपीआर तैयार किया था। हालांकि, अध्ययन में पाया गया कि फोरलेन बनने के बाद भी यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकेगी। इसी वजह से प्राधिकरण ने छह लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया।

साल के अंत तक जारी होगी निविदा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से इस परियोजना को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। साल के अंत तक निर्माण कार्य के लिए निविदा (टेंडर) जारी होने की संभावना है।