Bihar Sarkari Naukari:बिहार में नौकरी का महाधमाका, CM का बड़ा ऐलान-हजारों शिक्षकों की होगी भर्ती, नीतीश का चुनाव से पहले सीधा वार
Bihar Sarkari Naukari: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा दांव चला है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।

Bihar Sarkari Naukari: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा दांव चला है, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। रविवार को 'X' पर खुद जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए TRE 4 परीक्षा जल्द ही कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि सभी रिक्तियों की तत्काल गणना की जाए और प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।
इस सियासी फैसले का सीधा असर राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं और विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों पर पड़ेगा। राज्य सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि 35 प्रतिशत आरक्षण सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को मिलेगा। इस आरक्षण नीति को लेकर नीतीश सरकार ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दे दिया है कि "बिहारी महिलाओं" को ही विशेषाधिकार मिलेगा, बाहरी राज्यों की दावेदारों को इस लाभ से बाहर रखा जाएगा।
इस फैसले के पीछे सियासी रणनीति साफ़ झलकती है—महिला मतदाताओं को लुभाना और युवा वर्ग में सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करना। नीतीश कुमार का यह दांव महिला सशक्तिकरण के नाम पर आगामी चुनावों में उन्हें बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। वहीं, विपक्ष इसे "चुनावी लॉलीपॉप" बता रहा है।
आरजेडी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने इसे "नौकरी की उम्मीद में बहकावे की राजनीति" बताया है, तो वहीं सत्तारूढ़ जेडीयू और बीजेपी गठबंधन इसे "सुधार और सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम" बता रहे हैं।
साफ है कि नीतीश कुमार का यह कदम केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि चुनावी बिसात पर बिछाया गया चालाकी भरा मोहरा है, जो उन्हें महिला और युवा वर्ग का समर्थन दिलाने में कारगर हो सकता है। अब देखना यह होगा कि यह रणनीति नीतीश को सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाती है।