Bihar Sarkari Naukri: पटना हाईकोर्ट में बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन, अंतिम तिथि तय

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार के कई मौके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पटना हाईकोर्ट में बंपर बहाली निकली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अंतिम तिथि 19 सितंबर है।

Patna High Court
Patna High Court- फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कई विभाग में बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में पटना हाईकोर्ट में बंपर बहाली होगी। जानकारी अनुसार पटना हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर के 111 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट phc-recruitment.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 तय की गई है।

आवेदक की शैक्षणिक योग्यता

आवेदन के लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होगा आवश्यक है। अंग्रेजी शॉर्टहैंड और टाइपिंग का सर्टिफिकेट अनिर्वाय है। मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन का कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। शॉर्टहैंड स्पीड न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट,टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट लिख पाते हों। 

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 37 वर्ष है।  आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य (UR), EWS, BC, EBC: ₹1100

SC, ST, OH: ₹550

आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।

"Stenographer Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें।

"Register" पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

लॉग इन कर आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट करें।

फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

स्किल टेस्ट (स्टेनो व टाइपिंग)

दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल परीक्षा