Bihar News :प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बिहारवासियों को दी होली की शुभकामनाएं,कहा CM नीतीश के नेतृत्व बिहार विकास की बुलंदी हासिल करेगा...

देश की मशहूर दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने रंगों के उत्सव होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि । होली के रंगों से हर बिहारवासी परिपूर्ण हो।

industrialist Umesh Sharma, Bhola Babu
उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने बिहारवासियों को दी होली की शुभकामनाएं,- फोटो : Hiresh Kumar

Bihar News : देश की मशहूर दवा कंपनी अरिस्टो फार्मा के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने रंगों के उत्सव होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि  होली सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह पवित्र पर्व राज्य के निवासियों के जीवन में नई खुशियों के रंग भर दे।उन्होंने कहा कि   होली के रंगों से हर बिहारवासी परिपूर्ण हो। 

अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में पिछले 18 वर्षों में बिहार में बड़ा बदलाव आया है। राज्य की कई योजनाएं देश और अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी है। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के मॉडल से हर तबके लाभान्वित हो रहे हैं। न्याय के साथ विकास का काम किया जा रहा है। 

 भोला बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार के  के नेतृत्व में बिहार विकास की बुलंदी हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के 18 वर्षों के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। जिसकी सराहना पीएम समेत अन्य नेताओं द्वारा भी की जा रही हैं। इनमें पंचायतों और नगर निकायों के एकल पद पर महिलाओं को 50 प्रतिशत और अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत आरक्षण, प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, राज्य में शराबबंदी आदि प्रमुख है। 

Nsmch
NIHER

बता दें अरिस्टो फार्मा देश की मशहूर दवा कंपनी है. जेनेरिक दवाओं के उत्पादन और वितरण में विशेषज्ञता रखने वाली अरिस्टो फार्मा का दुनिया के कई देशों में व्यापार फैला है. इसके साथ ही दवाओं के अनुसंधान और विकास की दिशा में भी कंपनी की खासी विशेषज्ञता है. कुछ महीने पूर्व ही अरिस्टो फार्मा कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने घोषणा की थी कि अरिस्टो फार्मा सीएसआर के तहत बिहार में 100 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह बिहार में किसी भी कंपनी द्वारा  सीएसआर के तहत खर्च की जाने वाली सर्वाधिक राशि में एक है. उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू मूल रूप से बिहार के जहानाबाद के हैं और व्यवसाय के साथ ही सामाजिक कार्यों में इनकी अभिरुचि हमेशा से रही है.