Patna Election - पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर ने दिया झटका, भाजपा से दिया इस्तीफा, चुनाव लड़ने का किया फैसला

Patna Election - भाजपा के उम्मीदवारों के नाम सामने आते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। पार्टी में कई सालों से साथ रहे मेयर पुत्र ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

Patna Election - पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर ने दिया झ

Patna - पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने भाजपा से इस्तीफा दिया है। उन्होंने साफ कर दिया  है कि वह पटना साहिब सीट से नामांकन करेंगे। उन्होंने बताया कि मैंने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन दिया था। लेकिन उन्हें मेरी योग्यता को दरकिनार कर दिया। अब मैंने पहले ही घोषणा कर दिया था कि पटना साहिब से चुनाव लड़ूंगा। इसलिए आज अपना इस्तीफा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया। उन्होंने भरोसा  दिया कि पटना साहिब की सीट से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करुंगा।

रत्नेश कुशवाहा को टिकट देने पर हैरानी

शिशिर कुमार ने पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को बीजेपी का टिकट मिलने पर हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रत्नेश  कुशवाहा कुम्हरार मे जुड़े हैं। उनका पटना साहिब से कोई रिश्ता नहीं है। भाजपा को पटना साहिब से कोई ऐसा उम्मीदवार नजर नहीं आया। मान लिया का नेतृत्व मुझे टिकट नहीं देना चाहता था। लेकिन पटना साहिब से ही किसी को टिकट  देना चाहिए था।  बाहरी   उम्मीदवार को किसी हाल में यहां की जनता सपोर्ट नहीं  करेगी। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से भाजपा के साथ था। निश्चित रूप से दुख हुआ है।

तेजस्वी के साथ आने की संभावना

भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर शिशिर कुमार अब राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते   हैं। कुछ  दिन पहले उन्होंने तेजस्वी से भेंट की थी। जिसके बाद उन्हें टिकट मिलने की संभावना  बढ़ गई है। हालांकि इस पर शिशिर कुमार ने खुलकर बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह वह नामांकन करेंगे, तब स्थिति स्पष्ट होगी।

घर में अलग अलग माहौल

वहीं   घर में अब अलग अलग  होने पर उन्होंने कहा कि मेरी मां भाजपा से जुड़ी हैं. निश्चित रूप से वह उनके साथ काम करेंगी।  कई परिवारों में ऐसा होता है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने चाचा नंद किशोर यादव का भी  आशीर्वाद लेने की बात कही।

Report - vandana sharma