Patna News: चुनावी साल में नीतीश सरकार ने मकान मालिको पर कसा शिकंजा, कहीं आपने भी तो नहीं किया नियमों का उल्लंघन, जान लीजिए नहीं तो प्रॉपर्टी चली जाएगी!

Patna News: बिहार के शहर में इमारतों का निर्माण नक्शा और नियमों के अनुसार हुआ है या नहीं, इसकी जांच सरकार द्वारा की जाएगी। इस जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फर्श क्षेत्र अनुपात (एफएआर) का उल्लंघन नहीं हुआ है।यदि नियमों का उल्लंघन होता है, तो कठ

 पटना नक्शा
घरों की होगी जांच- फोटो : social Media

Patna News:बिहार के शहरों में बने घरों की जांच होगी, जैसा कि नीतीश सरकार ने आदेश दिया है। यह जांच सुनिश्चित करेगी कि सभी इमारतें मानकों और नक्शे के अनुसार निर्मित हुई हैं या नहीं। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह है कि फर्श क्षेत्र अनुपात (एफएआर) का उल्लंघन न हो। यदि किसी भी इमारत में नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

जांच अभियान सबसे पहले पटना के सगुना मोड़ से शुरू होगा और दानापुर स्टेशन तक फैले भवनों पर केंद्रित होगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने विधान परिषद में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई जाएगी, जो एफएआर के स्तर पर इमारतों की जांच करेगी।

यदि किसी भवन में एफएआर का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है कि भविष्य में भी इस तरह के उल्लंघनों को रोका जा सके।

इसके अलावा, मंत्री ने अतिक्रमण की समस्या पर भी चर्चा की और कहा कि राज्य के सभी शहरों में वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे ताकि फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जा सके। पटना में पहले से ही 14 यूनिट वेंडिंग जोन स्थापित किए गए हैं।