Bihar News: पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हुमाद फैक्ट्री में हुए डकैती मामले का सफल उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar News: पटना में बीते 13 फरवरी को बेखौफ अपराधियों ने हुमाद फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका सफल उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पटना पुलिस
Police arrested two criminals - फोटो : reporter

Bihar News: बीते सात फरवरी को दीदारगंज के कोठियां में हुए हुमाद फैक्ट्री डकैती मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों को पिकप गाड़ी के साथ पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल, दिदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित हुमाद फैक्ट्री राधा स्वामी धूप फैक्ट्री में बीते 13 फरवरी की रात को करीब 8  की संख्या में अपराधी घुसते हैं और पिस्टल के बल पर फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लेते है और फिर फैक्ट्री में मौजूद कीमती हुमाद और हुमाद का गोटा पिकप गाड़ी से लेकर फरार हो जाते है।

मामले को दिदारगंज थाना में दर्ज करा दिया जाता है। जिसके बाद फतुहा डीएसपी ने घटनास्थल पहुँच मामले की छानबीन भी की थी और फैक्ट्री संचालक श्रवण याद को भरोसा दिया था कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसी मामले में दिदारगंज पुलिस ने दो अपराधी राहुल (दिवान मुहल्ला खाजेकलां )और छोटू राय (जनकपुर गौरीचक )के रहनेवाले को बीते दिन बायपास थाना क्षेत्र से लूट में  शामिल पिकप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री से करीब तीन लाख रुपये की लकड़ी लूटकर सभी अपराधी फरार हो गए थे। दोनों अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी गुनाह कबूल कर ली है। अन्य अपराधी जो घटना में शामिल थे उनके बारे में भी बताया है। इन दोनों अपराधियो के आपराधिक इतिहास भी रहा है। इनके पास से कटर मशीन की भी बरामदगी की गई है। फिलहाल अन्य बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks