Patna news - रणक्षेत्र बना पटना का अटल पथ, लोगों ने कई गाड़ियों में लगाई आग, हालत संभालने उतरे पटना एसएसपी और सेंट्रल एसपी

Patna news - दो बच्चों की मौत के बाद किसी की गिरफ्तार नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने पटना के अटल पथ को रणक्षेत्र बना दिया और कई गाड़ियों में आग लगा दी।

Patna news - रणक्षेत्र बना पटना का अटल पथ, लोगों ने कई गाड़ि

Patna - पटना के पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या को लेकर विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। पिछले तीन दिन से पटना का अटल पक्ष लोगों के विरोध का रण क्षेत्र बना हुआ है। आज स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मंत्री की गाड़ी पर भी हमला हुआ। जिसमें मंत्री को भी चोट आई है। वहीं इस हमले के बाद जब तक पुलिस की नींद टूटती, तब तक स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी थी।

आक्रोशित लोगों ने अटल पथ पर गाड़ियों में आग लगा दी। जिसमें एक स्कॉर्पियो और दो बाइक जलकर खाक हो गए। वहीं आग पर काबू  पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे

वहीं स्थिति को बिगड़ते देख खुद एसएसपी कार्तिकेय शर्मा और सेंट्रल एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचे, और भीड़ को खदेड़ने की कमान  संभाल ली। सेंट्रल एसपी खुद आक्रोशित भीड़  को खदेड़ती नजर आईं।

पिछले तीन दिन से हो रहा  विरोध

बता दें अटल पथ पर पिछले तीन  दिन से विरोध हो रहा है। यहां दो बच्चों की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा थमता  हुआ नजर नहीं आ रहा है। जिसमें पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 

रिपोर्ट - अनिल कुमार