patna News - अटल पथ पर बिहार सरकार के मंत्री को लोगों ने खदेड़ा, गाड़ी में बैठकर भागने को हुए मजबूर
patna News - पटना के अटल पथ पर लोगों ने बिहार सरकार के मंत्री की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिसमें उन्हें भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं मंत्री जी को भी चोट आने की खबर है।

Patna - बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री को लोगों ने खदेड़ दिया। नतीजा यह हुआ कि मंत्री जी को अपनी गाड़ी में सिक्योरिटी टीम की मदद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस दौरान काफी दूरी तक लोग उनकी गाड़ी का पीछा करते रहे।
जानकारी के अनुसार जिस मंत्री को खदेड़ा गया है, उनके पास बिहार सरकार में दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है। जो सीधा जनता के हित से जुड़ा है। पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके हैं। जिसमें गाड़ी का शीशा फूट गया है और मंत्री जी के सिर में चोट भी आई है।
दो बच्चों की मौत का था गुस्सा
बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह पटेलनगर-इंद्रपुरी वैन में दो छोटे बच्चों की हत्या कर उनके लाश को छिपा दिया गया था। लेकिन अभी तक इस हत्या के आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। वहीं लगातार हो रही देरी के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले लोगों ने अटल पथ पर आगजनी भी की थी और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।