Bihar News: पीके ने तोड़ी नीतीश सरकार की नींद ! जेपी के घर पर 12 घंटे में बदल गई व्यवस्था तो प्रशांत बोले- थैंकयू
जेपी के नाम पर बिहार की सियासत पिछले कई दशकों से चल रही है लेकिन उनके घर की बिजली काट दी जाती है क्योंकि 4 लाख बिल बकाया है. अब पीके ने इस मामले को उठाया तो नीतीश सरकार की नींद टूटी है.

Bihar News: संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) के नाम पर बिहार के सत्तारूढ़ दलों के नेता अक्सर ही उनके सिद्धांतों का गुणगान करते हैं. लेकिन जेपी के सिताब दियारा स्थित पैतृक घर की बिजली तक पिछले लंबे अरसे से बिजली विभाग ने काट रखी है. इसका खुलासा जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत की तब पता चला. वे जब जेपी के पैतृक घर पहुंचे तो पता चला कि उनके घर का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है क्योंकि बिहार सरकार ने 4 लाख रुपए का बिजली बिल नहीं जमा किया है।
प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे को मीडिया के माध्यम से उठाया और इस खुलासे का असर पटना में हुआ। जेपी के सबसे बड़े अनुयायी माने जानेवाले सीएम नीतीश कुमार की सरकार ने मामले में कुछ घंटे बाद ही छपरा प्रशासन हरकत में आ गई। सुबह होते ही जिला प्रशासने ने जेपी के पैतृक घर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। सिताबदियारा के स्थानीय लोगों ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही पानी का स्तर नीचे जाने की वजह से वहां पानी का आपूर्ति नहीं हो पा रहा था। प्रशांत किशोर के जाने के बाद से वहां पानी का कनेक्शन भी लगाया जा रहा है।
पीके की अपील पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने महज 24 घंटे के भीतर जेपी जी के घर की बिजली बहाल कर दी। पीके ने अब प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
साथ ही उन्होंने बताया कि जब सिताब दियारा के लोगों ने उन्हें बताया कि करीब 2000 घरों में पानी की समस्या है, तो जन सुराज के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से बात की और उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इन घरों में फिर से पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।