Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज, इन जिलों में करेंगे शक्ति प्रदर्शन, पहले दिन की 60 किमी सफर

Bihar Politics: बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा शुरु हो गई है। वोट अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। पहले दिन राहुल-तेजस्वी ने 60 किमी की सफर की।

Voter Adhikar Yatra
Voter Adhikar Yatra- फोटो : social media

Bihar Politics:  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज यानी सोमवार को दूसरा दिन है। आज वोट अधिकार यात्रा औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर से शुरू होकर अंबा और कुटुंबा होते हुए रफीगंज पहुंची। शाम तक दोनों नेता गया जिले के गुरारू पहुंचे, जहां खलीस पार्क में सभा को संबोधित किया गया। यहीं पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का रात्रि विश्राम भी तय है।

वोटर अधिकार यात्रा का दूसरा दिन आज 

हालांकि फिलहाल यात्रा पैदल मार्च के बजाय वाहनों से की जा रही है, लेकिन इस दौरान राहुल और तेजस्वी लगातार स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। जगह-जगह कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर के साथ नेताओं का स्वागत किया। बता दें कि, यात्रा के पहले दिन राहुल-तेजस्वी ने करीब 60 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान दोनों नेता कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे।

सासाराम से हुआ शुभारंभ 

पहले दिन की यात्रा का शुभारंभ सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा से हुआ। जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसे हरी झंडी दिखाई। दोपहर बाद शुरू हुई यात्रा डेहरी होते हुए शाम को औरंगाबाद जिले के कुटुंबा पहुंची। यहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया और फिर बभंडी ग्राउंड में रात्रि विश्राम किया।

दो जगहों पर हुई जनसभाएं

राहुल गांधी ने पहले दिन दो जगह जनसभाएं कीं। जिनमें उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुद्दा बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के लिए अहम रहेगा। पूरे रास्ते में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं ने झंडे-बैनर के साथ यात्रा का स्वागत किया और बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे राहुल और तेजस्वी की झलक पाने पहुंचे। राहुल गांधी और तेजस्वी का काफिला औरंगाबाद सीमा पर बारुण और रमेश चौक में भी रुका। यहां भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने नारेबाजी की। हालांकि सुरक्षा कारणों से कई जगहों पर निर्धारित पड़ाव टाले भी गए।

चुनाव आयोग ने मांगा हलफनामा

इसी बीच, राहुल गांधी के हालिया बयानों पर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग ने कांग्रेस नेता को सात दिन का समय देते हुए निर्देश दिया है कि वे या तो अपने आरोपों के समर्थन में शपथपत्र और सबूत पेश करें या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। आयोग ने कहा कि यदि सबूत पेश नहीं किए गए तो इन आरोपों को बेबुनियाद माना जाएगा।

16 दिन चलेगी यात्रा

बहरहाल, राहुल गांधी ने शनिवार (17 अगस्त) को सासाराम से 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की थी। यह यात्रा 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ होगा, जिसमें INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे।