Bihar News : राजपूत महासभा का ऐलान, 10 जनवरी को पटना में सम्मानित होंगे बिहार के नवनिर्वाचित राजपूत विधायक और मंत्री, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
Bihar News : राजपूत महासभा की ओर से 10 जनवरी को बिहार के नवनिर्वाचित राजपूत विधायक और मंत्रियों को सम्मानित किया जायेगा. तैयारियों को लेकर बैठक की गयी......पढ़िए आगे
PATNA : राजपूत महासभा की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को महासभा के अध्यक्ष राधे सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 10 जनवरी को पटना के राजीव नगर मुख्य मार्ग स्थित 'आतिथ्य कम्युनिटी हॉल' में एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित राजपूत सदस्यों और नवनियुक्त मंत्रियों को समाज की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
महासभा के अध्यक्ष राधे सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह के लिए समाज के सभी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करना और सामाजिक एकजुटता को और मजबूत करना है। बैठक के दौरान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बैठक में समाज के 50 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह और प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार मंटू ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। वहीं पटना हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी राजीव कुमार सिंह और मुख्य उपाध्यक्ष नवल सिंह चंदेल ने इस पहल को समाज के राजनैतिक प्रतिनिधित्व को सम्मानित करने का एक सराहनीय कदम बताया।
समारोह को सफल बनाने के लिए महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुधा सिंह राठौड़ और मीडिया प्रभारी प्रह्लाद कुमार ने भी अपने विचार रखे। बैठक में संरक्षक विरेन्द्र कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह चौहान, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष उमेश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि 10 जनवरी का यह कार्यक्रम राजपूत समाज की एकता और गौरव का प्रतीक बनेगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉ. राम सुभग सिंह, चुन्नू सिंह परमार, सचिव अवध बिहारी सिंह, राजीव रंजन सिंह और राजा सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यकारिणी ने तय किया है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बन सकें।