LATEST NEWS

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा में पीडीएस दुकानदारों का मानदेय को लेकर राजद का हल्लाबोल, पांच विभागों का सदन में पेश होगा बजट

बिहार विधानसभा में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले राजद ने विधानमंडल के पार्टीको जोरदार प्रदर्शन किया. राजद विधायकों ने पीडीएस दुकानदारों का मानदेय के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

rjd protest in Bihar Vidhansabha
rjd protest in Bihar Vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल में गुरुवार को बजट सत्र का 13वां दिन है। आज पांच विभागों  स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन और एक अन्य विभाग का बजट सदन में पेश किया जाएगा। वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया.  राजद के विधायकों ने पोर्टिको में प्रदर्शन किया. वे पीडीएस दुकानदारों का मानदेय बढ़ाकर 25000 करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए. 


ऊर्जा मंत्री ने किया बिजली दर में कटौती का ऐलान

इसके पहले बीते दिन सदन में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बजट पर चर्चा के दौरान ऐलान किया कि 1 अप्रैल से बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलेगी। इसके बाद सदन ने ऊर्जा विभाग का 13,484 करोड़ रुपये का बजट पारित किया। 


नीतीश और तेजस्वी की इशारों में बात

बजट सत्र के 12वें दिन यानी बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच इशारों में मज़ाकिया बातचीत हुई। नीतीश ने अपने गाल पर हाथ फेरते हुए तेजस्वी से इशारे में पूछा – "दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो?" मुख्यमंत्री का इशारा देखकर तेजस्वी मुस्कुरा उठे। उनके बीच हुई इस इशारेबाजी को देखकर मंत्री विजय चौधरी भी हंसते नजर आए। यह पहली बार नहीं था जब नीतीश और तेजस्वी ने इशारों में बातचीत की हो। 3 मार्च को बजट सत्र के दौरान भी दोनों के बीच मज़ाक हुआ था।


सदन में तेजस्वी और मंत्री के बीच नोकझोंक

बुधवार को सदन में हाजीपुर में सड़क निर्माण को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बीच हल्की बहस हो गई। इस दौरान स्पीकर नंद किशोर यादव ने मज़ाकिया लहजे में तेजस्वी से कहा कि "अच्छा है, पटना में रहते हो, वहां रहते तो लड़ लेते।" स्पीकर की यह टिप्पणी सुनकर तेजस्वी हंसने लगे और जवाब दिया कि "हाजीपुर में रोड रहेगा, तब न वहां के लोग पटना आएंगे।" तेजस्वी की इस टिप्पणी पर सदन में ठहाके गूंज उठे। वहीं आज सदन में हंगामे के आसार है। विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह तैयार है। 


Editor's Picks