Bihar News: पटना में लापरवाह पुलिसकर्मी की खैर नहीं ! सड़कों पर भेष बदलकर घूम रहे ASP, पहले दिन 7 वर्दी वालों पर गिरी गाज
Bihar News: राजधानी पटना में बढ़ते अपराधिक मामलों को लेकर अब पुलिस के अधिकारी सख्त हैं, पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा अब लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Bihar News: राजधानी में अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए सहायक नगर पुलिस अधीक्षक (नगर-1) ने बीती रात भेष बदलकर बाइक से गश्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान कई थाना क्षेत्रों में गश्ती में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही कार्रवाई की।
गश्ती पुलिस की लापरवाही
सूत्रों के अनुसार, IPS सहायक पुलिस अधीक्षक ने गांधी मैदान, पीरबहोर, कदमकुआं, कोतवाली और सचिवालय थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती की जांच की। वे आम नागरिक की तरह एक बाइक पर बिना कोई सुरक्षा घेरे के निकले और देखा कि कहीं भी गश्ती पुलिस न तो वाहनों की जांच कर रही थी न ही किसी संदिग्ध को रोक रही थी।
आम नागरिक बन सड़क पर निकले ASP
अधिक चौंकाने वाली बात यह रही कि जब खुद ASP आम नागरिक के रूप में इन थाना क्षेत्रों से गुजरे, तब भी किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने या पूछताछ करने की कोशिश नहीं की। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही गश्ती पदाधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल प्रभाव से पांच थानों के गश्ती पदाधिकारियों पर एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
इतना ही नहीं, सभी दोषी अधिकारियों को एक दिन का असमाजिक अवकाश पर रखने का निर्देश भी जारी किया गया है। पटना पुलिस के इस सख्त कदम से साफ हो गया है कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी संकेत दिया है कि इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
7 पुलिसकर्मियों का वेतन कटा
टाउन एएसपी की गोपनीय जांच में गश्ती ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई। जिसके बाद एसएसपी ने सख्त कदम उठाते हुए एसआई विनोद, औरंगजेब, विक्की कुमार, एएसआई जयप्रकाश सिंह, वसीम अकरम, नागेंद्र पाठक और सुधीर पांडेय का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया।
पटना से अनिल की रिपोर्ट