Bihar News : बिहटा स्थित NSMCH में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज फार्माकोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, एम्स पटना की टीम ने पहला स्थान किया हासिल

Bihar News : बिहटा स्थित NSMCH में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज फार्माकोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें एम्स पटना टीम के कुमार मंगलम और खितिज देसाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईजीएमएस पटना की टीम के शाहमा कौसर और प्रकाश आदित्य ने द्वित

Bihar News : बिहटा स्थित NSMCH में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज फ
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - फोटो : social media

PATNA : बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रांगण में फार्माकोलॉजी विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज फार्माकोलॉजी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्यस्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में एम्स, पीएमसीएच, आईजीएमएस पटना, एनएसएमसीएच, ईएसआईसी बिहटा, वीआईएमएस पावापुरी, आरडीजेएम तुर्की आदि की टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

इस क्विज़ प्रतियोगिता में एम्स पटना टीम के कुमार मंगलम और खितिज देसाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईजीएमएस पटना की टीम के शाहमा कौसर और प्रकाश आदित्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि ईएसआईसी  बिहटा टीम के सुप्रित रंजन और यशस्विनी सुमन ने तृतीय स्थान  प्राप्त कर शील्ड पर कब्जा जमाया। वही क्विज़ का समापन पर विजेताओं को संस्था निदेशक कृष्ण मुरारी,डॉ. रवि गांधम सहायक प्रोफेसर एवं क्विज़ मास्टर एवं डॉ. शिल्पी मिश्रा, सहायक प्रोफेसर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी,फार्माकोलॉजी विभाग के द्धारा पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मनित किया गया। 

इस दौरान प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने कहा कि इस तरह के नवाचार आधारित कार्यक्रम मेडिकल छात्रों को ज्ञान के आदान-प्रदान का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करते हैं। इस मौके पर डीन हरिहर दीक्षित,डॉ. इश्तियाक अहमद,प्रमुख संरक्षक डॉ. अरविंद प्रसाद,प्रचार्य डॉ. अशोक शरण,अस्पताल अधीक्षक डॉ. यू.एन. सिंह आदि शामिल थे।

Editor's Picks