Bihar Surveillance Raids: सुबह सुबह निगरानी की छापेमारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के पटना सहित कई ठिकानों पर रेड, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Surveillance Raids: पटना सहित बिहार के कई जिलों में सुबह से निगरानी की छापेमारी चल रही है। शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Surveillance raids
Surveillance raids- फोटो : reporter

Bihar Surveillance Raids:  सुबह सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। निगरानी शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के आवास पर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने गुरुवार को तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की जा रही है।

पटना सहित इन जिलों में छापेमारी जारी 

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी पटना, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर एक साथ की गई है। वीरेंद्र नारायण के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई थाना कांड संख्या 18/25, दिनांक 10.09.25 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

3.75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उपनिदेशक ने करीब 3.75 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात भी बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि वीरेंद्र नारायण इससे पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। छापेमारी अभी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जानकारी कार्रवाई पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट