Bihar Politics: बकवास बंद करो...'अर्जुन के खिलाफ हुए श्रीकृष्ण', तेजस्वी पर पहली बार खूब भड़के तेजप्रताप

Bihar Politics: लालू परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव लगातार बगावती शुर अपना रहे हैं। इशारों इशारों में तेज प्रताप तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी के समर्थन में नारा सुन तेज प्रताप भड़क गए और बड़ी बात

तेज प्रताप यादव
तेजस्वी का नाम सुनते भड़के तेज प्रताप- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल के बीच पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार की शाम जहानाबाद के घोसी प्रखंड के लखवार मैदान में आयोजित जनसभा में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका गुस्सा उस समय भड़क उठा जब भीड़ में मौजूद एक युवक ने “अबकी बार, तेजस्वी सरकार” का नारा लगाया। तेज प्रताप ने मंच से ही उसे रोकते हुए कहा कि यहां बकवास मत करो। सरकार जनता बनाती है, कोई व्यक्ति विशेष नहीं। जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा।

तेजस्वी का नाम सुनते भड़के तेजप्रताप 

तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी टीम को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने साफ किया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है। साथ ही कहा कि जो अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं है, वह जनता की भलाई क्या करेगा?

पार्टी में गरीबों को देंगे प्राथमिकता

सभा में तेज प्रताप ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा रोजगार के अभाव में बाहर जाने को मजबूर हैं और जब तक रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी, तब तक विकास की बातें महज खोखली साबित होंगी। तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी गरीबों और युवाओं को प्राथमिकता देगी। 

तेजस्वी पर तेज प्रताप का कटाक्ष

उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी में टिकट किसी से पैसे लेकर नहीं दिया जाएगा। काम करने वाले और ईमानदार लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। अपने भाषण में उन्होंने बिना नाम लिए छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी कटाक्ष किया। पीतांबर धारण किए तेज प्रताप ने कहा कि वे भगवान श्रीकृष्ण के आदेश पर जनता के बीच आए हैं और उनका उद्देश्य केवल सेवा करना है।