PATNA - होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत देनेवाले भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल पर तेजस्वी यादव ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री जी ऐसा नहीं करेंगे। क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं है।
बचौल को दी चेतावनी
तेजस्वी ने कहा कि है कौन ये बचौल, उनके बाप का राज नहीं है। बिहार है ये बचौल समझ लो। तुम्हारे जैसे बहुत लोग आए। सबको बिहार ने समझ लिए।। खुद मंत्री बना नहीं इसलिए उल्टा उल्टा बोलते रहता है। ऐसे लोग को बीजेपी आगे करती है।
मुसलमानों को किया जा रहा टारगेट
तेजस्वी ने कहा कि मुसलमान भाइयों को टारगेट किया जा रहा है। जब तक राजद है तब तक इनके एजेंडे को हमलोग कामयाब नहीं होने देंगे। हम सत्ता में रहे न रहे लेकिन अगर कोई भाईचारा अमन चैन शांति भंग करेगा उसको हमलोग सबक सिखाएंगे। सदन में उनको हम ठंडा चुके है।
जेल में डालिए बचौल को
सरकार के सीएम अचेत अवस्था में है। महिलाओं को डांट देते है। है हिम्मत की वो बचौल को बुला कर डांटे। तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू बीजेपी के रंग में आ गई है। सीएम को बस कुर्सी से मतलब है। जो लोग गंदगी बाट थे है उन्हें डांटिए। हिम्मत दिखाइए सीएम नीतीश। सीएम से होने वाला कुछ नहीं है। जनता देख रहीं है सब।
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर ना निकलें अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें, ताकि यदि कोई आपको रंग लगा दे तो आप बर्दास्त कर सकें। दरअसल, होली इस बार शुक्रवार को है और दूसरी तरफ मुसलमानों का रमजान चल रहा है। ऐसे में जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। जिसको लेकर सियासत भी तेज है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार