Bihar Politics - तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के डिबेट चैलेंज को किया एक्सेप्ट, कहा – जगह तय कर लीजिए

Bihar Politics - बिहार के खराब कानून व्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के डिबेट चैलेंज को तेजस्वी यादव ने स्वीकार कर लिया है। तेजस्वी ने कहा वह जगह तय कर लें।

Bihar Politics - तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
मंगल पांडेय से डिबेट को तैयार तेजस्वी।- फोटो : रंजन कुमार

Patna - बिहार में मरीज के हाथ को चूहों द्वारा कुतरने को लेकर तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथ लिया है। इस दौरान उन्होंने मंगल पांडेय की चुनौती को स्वीकार करते हुए कि मैं उनसे डिबेट करने को तैयार हूं। मंच और माइक तैयार कर लें। मुझे एक  दिन पहले बता दें कि कहां आना है। पता  चल जाएगा कि उन्होंने स्वास्थ्य के  लिए कितना काम किया  है। 

इस  दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल कर दिया है, यह  किसी   से छिपा नहीं हैं। मंत्री हैं, लेकिन कभी किसी अस्पताल में रेंडमली जांच के लिए भी नहीं जाते हैं। हम जब थे तो हमने मिशन 60 डेज चलाया था औचक निरीक्षण करते थे 700 डॉक्टर पर हमने कार्रवाई की थी।

आज मेडिकल कॉलेजों की हालत क्या है। मुजफ्फरपुर, मधेपुरा या पूर्णिया को देख लीजिए, सभी की स्थिति कैसी है। आज स्वास्थ्य विभाग में माफिया हावि है। जो अस्पताल  के  बेड को बेचने का काम कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री को कुछ पता नहीं है।

सीएम को नहीं पता  होता कुछ भी

तेजस्वी ने इस दौरान  सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ  भी पता नहीं होता है। वह अचेत अवस्था में है। समय समय पर उनके अधिकारी पटना में कुछ जगहों पर हो रहे निर्माण का निरीक्षण कराने के लिए लेकर जाते  हैं। इसके अलावा उन्हें गरीबी बेरोजगारी खराब स्वास्थ्य व्यवस्था लाइन ऑर्डर बदहाल इन सभी चीजों पर मुख्यमंत्री को कुछ नजर नहीं आता है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार