Bihar Politics: 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, सोनिया गांधी के लिए अभद्र भाषा, मुझे सदन में दी गाली, तब कहां थे पीएम मोदी? भड़के तेजस्वी यादव
Bihar Politics: पीएम मोदी की माँ को लेकर की गई अभद्र भाषा का इस्तेमाल मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी ने कल बिहार बंद का घोषणा कर दिया है। इसी बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासी हलचल तेज है। राहुल-तेजस्वी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा का समापन हो गया है। लेकिन यात्रा के दौरान कई विवादों ने जन्म ले लिया है। जिसमें से एक है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल। यह मामला तूल पकड़े हुए है। बिहार बीजेपी ने कल यानी गुरुवार को बिहार बंद का भी ऐलान किया है। बीते दिन पीएम मोदी ने भी इस पर कड़ी निंदा की। पीएम मोदी ने राहुल गांधी औऱ तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। वहीं अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को उनकी बयान की याद दिलाई है।
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि माँ माँ होती हैं चाहे वो किसी की भी माँ हो और मां शब्द लेते ही बहुत सुकून मिलता है। बेजुबान की भी मां होती है। किसी की भी मां के लिए अपमानजनक शब्द कहना हमारे संस्कार में नहीं है। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि, रेवन्ना के प्रचार में खुद मोदी जी गए। जहां 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड वाला बयान दिए। मोदी जी ने सोनिया गांधी जी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, नीतीश कुमार के डीएनए तक पर सवाल उठाया गया।
पीएम मोदी को खुब सुनाया
तेजस्वी ने आगे कहा कि, सदन में भाजपा विधायकों ने मुझे और मेरे परिवार को मां-बहन की गालियां दीं। यहां तक कि हमारी प्रवक्ता सारिका पासवान को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को भाजपा ने पार्टी में शामिल कर सम्मानित किया। तब प्रधानमंत्री चुप क्यों थे? तब कहा थे पीएम मोदी? आज जब वो विदेश से वापस आए हैं तो इसकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
विदेश में हंसते है भारत आते रोने लगे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, देश और बिहार की जनता सब देख रही है और समझ रही है। दिखावटी और मिलावटी राजनीति अब चलने वाली नहीं है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की हालिया भावुकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विदेश में ठहाके लगाने वाले प्रधानमंत्री भारत आकर रोने लगे। सरकार के लोग ही बिहार बंद कर रहे हैं और जब प्रधानमंत्री आते हैं तो स्कूल अपने आप बंद हो जाते हैं। दरअसल भाजपा डर गई है, क्योंकि वोटर अधिकारी यात्रा में जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट