Bihar Politics: तेजस्वी यादव आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम फेस पर बनेगी बात या....

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में हैं। आज वो दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव राहुल गांधी और खड़गे से करेंगे मुलाकात- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आज यानी मंगलवार को तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है। साथ ही महागठबंधन की प्रस्तावित बैठक से पहले भी कांग्रेस नेताओं के साथ तेजस्वी यादव की मुलाकात अहम बताई जा रही है। तेजस्वी के दिल्ली दौरे से सियासत गरमाई हुई है। 

दिल्ली दौरे पर तेजस्वी 

तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच यह मुलाकात खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो तीनों नेताओं में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी। कई रणनीतियां बनाई जाएगी। वहीं सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो सकती है। 

राहुल गांधी और खड़गे से करेंगे मुलाकात

बता दें कि राजद जहां एक ओर तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर चुकी है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी सीएम फेस को लेकर कोई बयान नहीं दे रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने साफ कर दिया है कि पहले बहुमत से चुनाव जीतेंगे उसके बाद तय होगा कि सीएम कौन बनेगा। कई कांग्रेस नेताओं ने तो बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश राम को ही सीएम फेस घोषित करने की मांग कर दी है। 

Nsmch

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

ऐसे में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस के हां ना के बीच आज तेजस्वी अहम बैठक करेंगे। तेजस्वी दिल्ली में मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके शीट शेयरिंग, सीएम फेस सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। वहीं दिल्ली से वापसी के बाद 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की बैठक होनी है। अब देखना होगा कि इस बैठक में क्या कुछ फैसला होता है। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट