Bihar Politics: तेजस्वी यादव जाएंगे दिल्ली, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, सीएम फेस पर कांग्रेस की हां- ना के बीच अहम मीटिंग

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता सह लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है।

तेजस्वी यादव राहुल गांधी
Tejashwi Yadav met Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi- फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।

तेजस्वी यादव जाएंगे दिल्ली

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव की मुलाकात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम माना जा रहा है। जानकारी अनुसार खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर तेजस्वी यादव और उनकी मुलाकात होगी। इस दौरान लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।  

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन से करेंगे मुलाकात 

सूत्रों की मानें तो तीनों नेताओं में मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा होगी। कई रणनीतियां बनाई जाएगी। वहीं सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर भी राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव के बीच चर्चा हो सकती है। 

Nsmch