Bihar Political News : पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस की पाकपरस्ती देश को स्वीकार नहीं : संतोष सुमन

PATNA : हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस की पाकपरस्ती देश को स्वीकार नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे या फिर राहुल गांधी के सवाल दरअसल सरकार का नहीं देश का विरोध है। किसी भारतीय का इस तरह की हरकत को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।
सुमन ने कहा कि 'हमारे कितने एयरक्राफ्ट तबाह हुए' जैसे राहुल गांधी के सवाल हो, या राफेल को लेकर कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष का मजाक या कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई का विरोध एक तरह से देश और सेना का अपमान है। इन कांग्रेस नेताओं के भारत विरोधी बयानों को जहां पाकिस्तानी मीडिया अपना हेडलाइन बना रहा है, वही वहां की सरकार भारत के खिलाफ नैरेटिव गढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि शशि थरूर और सलमान खुर्शीद के बाद अब पी. चिदंबरम ने भी राहुल गांधी के बचकाने और जिद भरे सवालों और आरोपों से अपनी दूरी बना ली है, जो उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के सूझबूझ भरे बयान को लेकर लगाए थे।चिदंबरम ने साफ कहा कि विदेश मंत्रालय की ओर से स्पष्टीकरण आ चुका है, इसलिए इस विषय पर वह कोई और टिप्पणी नहीं करेंगे। सुमन ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस जिस शर्मिंदगी का सामना कर रहे हैं, वह पूरी तरह से उनके खुद की बयानबाज़ी और हठधर्मिता का परिणाम है। मोदी के विरोध के लिए अपनाएं जा रहे यह तरीका कांग्रेस को गर्त में पंहुचा रहा है।