Bihar Bribe police - केस सेटल करने के नाम पर 22 हजार रुपए नजराना ले रहा था पटना का दारोगा, निगरानी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Bihar Bribe police - केस सेटल करने के नाम पर 22 हजार रुपए नज
दारोगा को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।- फोटो : अनिल कुमार

Patna - राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां रिश्वत लेते हुए दरोगा को रंगे हाथों घुस लेते निगरानी विभाग विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।  इस कार्रवाई के बाद  थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम आगे की कार्रवाई मे जुटी है।

मामला पटना के रूपसपुर थाना का है जहां केस सेटल करने के नाम पर 22 हजार के नजराना की मांग पीड़ित से की गई थी ।इस मामले में निगरानी पटना टीम ने पीड़ित से मिली शिकायत पर जाल बिछाया और उसे घुस लेते धर लिया है। घूसखोर एसआई ब्रजेश कुमार रूपसपुर में पदस्थापित है।जिसे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार किया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट