Bihar Crime - पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, पटना के इस इलाके की घटना

Patna - राजधानी पटना में एक महिला की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है।
मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र इलाके के गेट नंबर 82 के पास का है जहां एक महिला का शव देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए igims भेजा है।
वहीं पुलिस को परिजनों का आरोप है कि पति द्वारा पीट पीट कर महिला की हत्या की गई है। बताया गया कि मृतका के साथ पति द्वारा मारपीट करने की बात कही जा रही है जिसमें उसकी मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने आरोपित मृतका के पति को गिरफ्तार कर थाने लाई है जहां पति से पूछताछ जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट