Bihar Teacher News: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। वहीं शिक्षकों के मुद्दों पर भी सदन में विपक्ष ने सीएम नीतीश को घेरा है। सदन में विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार की उदाहरण देते हुए कहा कि क्या बिहार सरकार भी महाराष्ट्र सरकार की तरह विशेष शिक्षकों को नियमित करेगी।
विपक्ष का भारी हंगामा
दरअसल सदन में विपक्ष ने विशेष शिक्षकों को नियमित करने को लेकर सवाल किया। विपक्ष ने पूछा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में स्पष्ट है कि पहले शिक्षकों का शिक्षकों का सामान्य जन करना है उसके बाद रिक्त पद भरना है। सर्वोच्च न्याय के द्वारा पारित आदेश में यह स्पष्ट उल्लेख है कि जो एसएसए और आरएमएसए में कार्यरत विशेष शिक्षकों को सामान्य जन करने के बाद बचे हुए पद पर भर्ती करना है।
विशेष शिक्षक कब होंगे नियमित
इस सवाल पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि, शिक्षा विभाग ने विशेष शिक्षकों का 5,534 पदों पर भर्ती निकाली है। खास कर हमलोग कक्षा 9 औऱ 12 के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेज दिया है। 213 विशेष शिक्षकों को 9 से 12 कक्षा के लिए नियुक्ति भी किया है। सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन सरकार ने अपनी कार्रवाई पूरी की है।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
जिसके बाद विपक्ष के नेता ने कहा कि इस आदेश को मानते हुए महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षा परियोजना में कार्यरत 2984 विशेष शिक्षकों को 30-9-24 को कैबिनेट में पास किया तो क्या बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में शिक्षा 19 वर्षों से कार्यरत विशेष शिक्षकों को नियमित करेंगी?
जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि, सरकार ने जो निर्णय लिया है कि एग्जाम के माध्यम से ही विशेष शिक्षकों को नियमित करेंगे। हालांकि जो पहले से कार्यरत विशेष शिक्षक हैं उनके लिए कुछ अलग से प्रावधान करेंगे।