Expressway News: टोल प्लाजा पर अब बिना रुके ही कट जाएगा टोल, नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, इस एक्सप्रेस-वे के बाद पूरे देश में लागू होगा सिस्टम
Expressway News: टोल टैक्स देने के लिए अब टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्कता नहीं होगी। टोल प्लाजा पर बिना रुके ही आपका टोल टैक्स मिल जाएगा। सरकार इस सिस्टम को लेकर नया प्लान बना रही है....

Expressway News: एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों को टोल टैक्स देना होता है। टोल टैक्सर के लिए टोल प्लाजा पर हर वाहन को रोकना पड़ता है। जिससे एक्सप्रेस वे पर लंबी लाइन लग जाती है। लेकिन जल्द ही लोगों को एक्सप्रेस वे पर टोल के लिए रुकना नहीं होगा। बिना रुके ही आपका टोल टैक्स कट जाएगा। केंद्र सरकार जल्द ही इस सिस्टम को पूरे देश में लागू करने जा रही है। लेकिन सबसे पहले ये सिस्टम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुरु होगी।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लागू हुआ सिस्टम
दरअसल, देश का पहला अत्याधुनिक टोल कलेक्शन सिस्टम दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू होने जा रहा है। इस नई तकनीक के तहत अब कार, ट्रक या किसी भी वाहन को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी। वाहन चलते-चलते ही टोल शुल्क स्वतः कट जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही इस नई व्यवस्था की शुरुआत करेगा और इसके बाद इसे देशभर के अन्य एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भी लागू करने की योजना है।
नए सिस्टम से ऑटोमैटिक कटेगा टोल
मिली जानकारी अनुसार, नए सिस्टम का नाम ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) रखा गया है। इस तकनीक के तहत टोल प्लाजा पर हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे। जो गुजरने वाले वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे और फास्टैग अकाउंट से स्वतः टोल राशि काटी जाएगी। इसके तहत अब फास्टैग को स्कैन कराने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी, हालांकि वाहन का फास्टैग अकाउंट सक्रिय रहना जरूरी होगा।
सरकार का क्या है प्लान
नए सिस्टम को लेकर मंत्रालय का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को खत्म करना और टोल कलेक्शन को बढ़ाना है। ANPR सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट पहले ही सफल साबित हो चुका है, जिसके बाद इसे बड़े पैमाने पर लागू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल टोल कलेक्शन के लिए GPS तकनीक का उपयोग नहीं किया जा रहा है।