IPO से बाजार में धमाका: 6,345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में ये चार कंपनियां

नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2025: अगर आप भी आईपीओ (प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम) पर दांव लगाकर पैसे कमाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर आ गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने चार कंपनियों को आईपीओ के माध्यम से फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह कंपनियां मिलकर कम से कम 6,345 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इनमें एंथम बायोसाइंसेज, आय फाइनेंस, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल और जीके एनर्जी शामिल हैं। अब यह कंपनियां सार्वजनिक निर्गम के जरिए अपने शेयर बाजार में लाकर निवेशकों से पूंजी जुटाने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं।
SEBI से मिली मंजूरी: निवेशकों को मिलेगा नया अवसर
बाजार नियामक सेबी ने 1 से 3 अप्रैल के बीच इन कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी दी। इन कंपनियों ने अपने आईपीओ के दस्तावेज दिसंबर 2024 में सेबी के समक्ष पेश किए थे। अब इन्हें सार्वजनिक निर्गम लाने की हरी झंडी मिल गई है। इससे निवेशकों के लिए एक नया अवसर खुला है, और ये कंपनियां अपने शेयर बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट कराने की योजना बना रही हैं।
क्या खास है इन IPO में?
एंथम बायोसाइंसेज:
इस कंपनी का आईपीओ 3,395 करोड़ रुपये का है और यह पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है, जिसका मतलब है कि कंपनी खुद को आईपीओ से कोई नया धन नहीं जुटाएगी। इस आईपीओ में मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे।आय फाइनेंस:
आय फाइनेंस का आईपीओ 885 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 565 करोड़ रुपये के ओएफएस का मिश्रण होगा। नए शेयरों से प्राप्त आय का उपयोग पूंजी आधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जिससे कंपनी को और अधिक वित्तीय स्थिरता मिलेगी।ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल:
ब्लूस्टोन ज्वेलरी का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक अपने 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेंगे। नए इश्यू से 750 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिनका उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।जीके एनर्जी:
जीके एनर्जी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 84 लाख इक्विटी शेयरों के ओएफएस का मिश्रण होगा। नए इश्यू से 422.46 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी, जिसे कंपनी अपने लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल करेगी।
IPO से मिलेगा निवेशकों को फायदा?
इन चारों कंपनियों का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। जहां एक ओर इन कंपनियों का उद्देश्य अपने कारोबार को और विस्तार देने के लिए पूंजी जुटाना है, वहीं दूसरी ओर निवेशकों को शेयर बाजार में एक शानदार मौका मिलेगा। प्रत्येक कंपनी की रणनीति और फंड जुटाने की योजना अलग है, लेकिन इनका समग्र उद्देश्य व्यापार को मजबूती प्रदान करना है, जिससे निवेशकों के लिए लंबे समय तक लाभ की संभावना बनती है।