Share Market: शेयर बाजार में मचा त्राहिमाम, निवेशकों के लिए ‘काला सोमवार’, 15 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे
Share Market: सोमवार शेयर बाजार के लिए एक काला दिन साबित हो रहा है। ट्रंप के टैरिफ के कारण निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई है। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 3900 अंक यानी लगभग 5 प्रतिशत की कमी दर्ज की। इसी दौरान, निफ्टी लगभग 100 अंकों की गिरावट के साथ 21,750 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि पिछले 10 महीनों में इसका सबसे निम्न स्तर है। इस गिरावट ने निवेशकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया।आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए ने लिए ‘ब्लैक मंडे’ कहा जा रहा है। इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित व्यापक टैरिफ हैं, जिन्होंने वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं को बढ़ा दिया है।महज कुछ मिनटों में ही बीएसई में लिस्टेज कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू 15 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घट गई।
ट्रंप द्वारा लागू किए गए टैरिफ ने दुनिया भर के शेयर बाजारों में अस्थिरता पैदा कर दी है। इससे निवेशकों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और वे बिकवाली की ओर अग्रसर हुए हैं।इस भारी गिरावट के परिणामस्वरूप, निवेशकों की संपत्ति में लगभग 19 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैप घटकर 3,83,70,958.34 लाख करोड़ रुपये रह गई।
एशियाई शेयर बाजारों में भी इसी दिन भारी गिरावट देखने को मिली है। हांगकांग के बाजारों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई जबकि जापान और चीन के बाजारों में भी लगभग 6 प्रतिशत की कमी आई।
अमेरिका में भी भारी गिरावट जारी थी; एसएंडपी और नैस्डैक के शेयरों में क्रमशः 3 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि स्थिति नहीं संभली तो अमेरिकी मार्केट का हाल ऐसा हो सकता है जैसा कि 1987 में हुआ था। मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा कि यह सप्ताह वैश्विक और भारतीय बाजारों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है।